PM मोदी कल यूपी में भरेंगे हुंकार, सहारनपुर में CM योगी के साथ रैली, गाजियाबाद में करेंगे रोड शो

PM Modi
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को सहारनपुर की धरती से वेस्ट यूपी के मतदाताओं को साधेंगे। मेरठ के बाद वेस्ट यूपी में पीएम मोदी की ये दूसरी सबसे बड़ी रैली होगी। सहारनपुर में पीएम मोदी की इस रैली में सीएम योगी समेत 2 और राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो भी करेंगे।
गाजियाबाद में रोड शो
PM Modi: सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर समेत आठ सीटों में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है। पीएम मोदी का सुबह करीब साढ़े 9 बजे सहारनपुर आने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी सहारनपुर से राघव लखनपाल और कैराना प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम करीब चार बजे पीएम मोदी गाजियाबाद में पार्टी प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में मालीवाड़ा चौक से अंबेडकर रोड होते हुए चौधरी रोड तक आयोजित रोड शो में हिस्सा लेंगे।
2019 में हारी थी बीजेपी
PM Modi: सहारनपुर में 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा को हार का सामना करना पड़ा था। बीएसपी प्रत्याशी हाजी फजर्लू रहमान ने राघव लखनपाल को 22417 वोटों से हराया था।
तीसरी बार मैदान में राघव लखनपाल शर्मा
सहारनपुर लोकसभा सीट पर करीब 41 फीसदी मुस्लिम समुदाय के वोटर हैं। इस सीट पर कांग्रेस को सबसे ज्यादा 6 बार जीत मिली है। वहीं बीजेपी और बीएसपी ने तीन-तीन पर जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव में हार का सामना कर चुकी बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। बीजेपी ने लगातार तीसरी बार राघव लखनपाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
ये भी पढ़ें:- MP की खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा निरस्त होने पर गुस्से से तमतमाए अखिलेश यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप