Delhi NCR

पीएम मोदी हमारे मन की बात सुनें, बोले पहलवान

नई दिल्ली: पहलवानों का प्रोटेस्ट आठवें दिन जारी है। दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के कई पहलवान धरना दे रहे हैं। पहलवानों ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इंसाफ की मांग की। रेसलर्स ने कहा कि प्रधानमंत्री हमारे मन की बात सुनें। जंतर मंतर पर, टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने कहा कि उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं होता।

बजरंग पुनिया ने परिवारवाद के मुद्दे पर कहा, सारा परिवारवाद वहीं हो रहा है और आरोप हम पर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, किसी खिलाडी का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन बृजभूषण सिंह पर कई केस दर्ज हैं। वहीं, विनेश फोगाट ने भी प्रधानमंत्री से पहलवानों की मांगों को सुनने का आग्रह किया। पुनिया ने कहा, हमारी लड़ाई चुनाव के लिए नहीं है। उन्होंने WFI अध्यक्ष को लेकर कहा, बृजभूषण अब भी मुस्कुराते हुए बोल रहा है। ऐसे इंसान को मंच नहीं देना चाहिए।

विनेश फोगाट ने कहा- प्रधानमंत्री को हमारे मन की बात भी सुननी चाहिए। करोड़ों लोग हमारे समर्थन में बैठे हैं। यह हमारी ताकत है। हम नहीं जानते कि कितने सांसद और विधायक हैं। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने दावा किया कि प्रदर्शनकारी विपक्ष के हाथों का “खिलौना” मात्र हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से उन्होंने कहा, “ये सभी खिलाड़ी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के खिलौने बन गए हैं। उनका मकसद राजनीतिक है, मेरा इस्तीफा नहीं।” बृज भूषण सिंह ने कहा कि उन्हें अभी तक उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button