पीएम मोदी ने बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के आवास पर मनाया इगास पर्व, देशवासियों को दी बधाई

PM Modi
PM Modi: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी के सांसद अनिल बलूनी के आवास पर इगास बग्वाल उत्सव मनाया। उत्तराखंड में दिवाली के 11 दिन बाद इगास बग्वाल उत्सव मनाया जाता है। इस दौरान पीएम मोदी ने इगास बग्वाल की देशवासियों को बधाई दी।
इगास बग्वाल को बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है। पीएम मोदी ने सोमवार को बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के आवास पर इगास उत्सव मनाया और बग्वाल की देशवासियों को बधाई दी। साथ ही सभी के लिए जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इगास उत्सव देवी नंदा की आरधना के लिए मनाया जाता है और उर्वरता, फसल और समृद्धि का जश्न मना जाता है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा ‘उत्तराखंड के मेरे परिवारजनों सहित सभी देशवासियों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई। दिल्ली में मुझे उत्तराखंड से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी जी के यहां इस त्योहार में शामिल होने का सौभाग्य मिला। मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए।’
पीएम मोदी ने इगास बग्वाल उत्सव मनाते समय उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहन रखी थी। उन्होंने बलूनी के आवास पर मौजूद साधु-संतों से उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने तुलसी के पौधे की भी पूजा की।
यह भी पढ़ें : Jyotish Shastra: जानें अपना आज का राशिफल, कुछ खास बातों का रखें ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप