बिज़नेस

आज प्लाजा वायर्स लिमिटेड का IPO ओपन होगा, 240 अंक की सेंसेक्स में तेजी

आज, जो कि शुक्रवार (29 सितंबर) है, शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 240 अंक की तेजी के साथ 65,745 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी में भी करीब 80 अंक की तेजी है, जो 19,605 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में बढ़त और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है।

प्लाजा वायर्स लिमिटेड का IPO ओपन हुआ

आज से प्लाजा वायर्स लिमिटेड का IPO भी ओपन हो गया है। इस IPO के लिए रिटेल निवेशक 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस IPO का प्राइस बैंड ₹51-₹54 है और रिटेल निवेशकों को कम से कम 277 शेयरों के लिए बिडिंग करनी होगी। आगर आप ₹54 के प्राइस बैंड के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,958 निवेश करने होंगे।

रिटेल निवेशकों के लिए यह अच्छी खबर है कि वे मैक्सिमम 3601 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं और इसके लिए ₹194,454 निवेश करने होंगे।

आपको बता दें कल, जो कि गुरुवार (28 सितंबर) था, शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी, जिसमें सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 65,508 के स्तर पर बंद हुआ था, और निफ्टी में भी 192 अंक की गिरावट देखने को मिली थी, जो 19,523 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें: सोना-चांदी की कीमत में आज फिर आई गिरावट, आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है गिरावट

Related Articles

Back to top button