Petrol Diesel Price Today: यूपी में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, ऐसे चेक करें अपने शहर में रेट

Petrol-Diesel Price
Share

Petrol Diesel Price Today: भारत में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नही आया है। वहीं यूपी के शहरों में तेल के दाम में कमी आई है। यूपी के इन शहरों में आज यानी 22 जुलाई शुक्रवार को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के प्रति लीटर/किलोग्राम के दाम पढ़ें। पेट्रोल और डीजल के रेट में कुछ पैसों की गिरावट दर्ज की गई है। दो महीने पूरे हो गए हैं लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में (Petrol-Diesel Price) किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया। मंदी की आहट के बीच क्रूड ऑयल के भाव में भी उठा-पटक का देखी जा रही है।

यूपी में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी

कानपुर में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर (Petrol-Diesel Price) पर बिक रहा है। साथ ही मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है। यही गोरखपुर में पेट्रोल 97.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.22 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 97.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.61 रुपये प्रति लीटर है।

ऐसे चेक करें अपने शहर में रेट

अगक आपको अपने शहर के तेल (Petrol-Diesel Price) के दाम पता करने हो तो रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। इस तरीके से आप अपने शहर के रेट पता कर पाएंगे।