Patna: स्कूल के गटर में मिला मासूम बच्चे का शव, गुस्साए लोगों ने स्कूल में लगाई आग

Patna News

Patna News

Share

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चार साल के मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद माहौल गर्मा गया. बताया गया कि मासूम का शव एक निजी स्कूल के कमरे में बने गटर में मिला है. इसके बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर स्कूल में आगजनी कर दी. काफी संख्या में भीड़ ने उग्र प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

परिजनों का आरोप है कि बच्चा स्कूल में पढ़ने गया था. इसके बाद वह वापस ही नहीं लौटा. उन्होंने बताया कि बच्चा उसी स्कूल में ट्यूशन भी पढ़ता है. जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने स्कूल से पूछताछ की और उसकी खोजबीन की. इसी क्रम में बच्चे का शव स्कूल के एक कमरे में बने गटर में मिला है.

मामला दीघा थाना क्षेत्र के Tiny Tot नामक एक निजी स्कूल का बताया जा रहा है. वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और भीड़ को नियंत्रित किया गया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले में पुलिस में हत्या की शिकायत दर्ज करवाई गई है.

बताया गया कि बच्चे का शव स्कूली ड्रेस में ही मिला है. वहीं पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बच्चा स्कूल में प्रवेश करते हुए तो दिखाई दिया है लेकिन निकलते हुए नहीं दिखा. इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक बच्चे का नाम आयुष कुमार(4) है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के पूछताछ कर रही है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: बोर्ड में टॉप करने वाली छात्रा की बीमारी से मौत, परिवार के लोगों ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा सलाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप