parliament Session 2024 : राज्यसभा में पीएम मोदी की स्पीच के दौरान विपक्ष ने किया वॉकआउट, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले – ‘सच्चाई से परे बातें कहना…’

parliament Session 2024 : संसद की कार्यवाही चल रही है। ऐसे में पीएम धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। तभी विपक्ष की तरफ से हंगामा शुरू हो गया। कुछ देर बाद पीएम की स्पीच के बीच विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि झूठ बोलना और सच्चाई से परे बातें कहना उनकी आदत है। मैंने उनसे पूछा कि जब वे संविधान के बारे में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने इसलिए वॉकआउट किया। क्योंकि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने सदन को कुछ गलत बातें बताईं। झूठ बोलना और सच्चाई से परे बातें कहना उनकी आदत है। मैंने उनसे पूछा कि जब वे संविधान के बारे में बोल रहे थे…आपने संविधान नहीं बनाया, आप लोग इसके खिलाफ थे. मैं सिर्फ यह स्पष्ट कर रहा था कि कौन लोग संविधान के पक्ष में और कौन लोग इसके खिलाफ थे।
बहुत दुखी हूं : सभापति जगदीप धनखड़
पीएम की स्पीच के बीच विपक्ष के वॉकआउट करने पर सभापति ने कहा कि इससे देश के 140 करोड़ लोग आहत होंगे. आज वो सदन छोड़कर नहीं, मर्यादा छोड़कर गए हैं। हमारा और आपका अपमान नहीं, सदन का अपमान है। वह मुझे पीठ दिखाकर नहीं गए हैं, भारत के संविधान को पीठ दिखाकर गए हैं। बहुत दुखी हूं।
ये भी पढ़ें : Hathras Stampede: CM योगी पहुंचे हाथरस, सर्किट हाउस में लिया हालात का जायजा, घायलों से करेंगे मुलाकात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप