केवल पाकिस्तान की टीम ही सुपर 4 में बना पाई है जगह, बाकी की 5 टीमों में चल रही है रेस

Share

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आखिरी मुकाबला 5 सितंबर को खत्म हो रहा है। अब अगर 6 टीमों की बात करें तो केवल पाकिस्तान की टीम ही सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर पाई है। और बाकी की 5 टीमें अभी रेस में बनी हुई हैं। भारत और नेपाल का मुकाबला 4 सितंबर को कैड़ी में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि दोनों टीमों में से जो भी टीम आज जीतेगी वो सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं दूसरी तरफ जो टीम आज का मुकाबला हारेगी उसका सफर खत्म हो जाएगा।

अगर होता है बारिश तो भारत जीत सकता है मैच

अगर आज का ये मुकाबला भी बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो भी टीम इंडिया सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। क्योंकि टीम इंडिया के पास पहले से ही एक अंक है लेकिन नेपाल के हाथ अभी खाली हैं। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। लेकिन पाकिस्तान और नेपाल के बीच हुए मुकाबले में नेपाल को हार का सामना करना पड़ा था।

तीन टीमें बनी हुई हैं रेस में

एशिया कप के ग्रुप-बी की बात करें, तो श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान तीनों ही रेस में बने हुए हैं. बांग्लादेश ने अपने दोनों मैच खेल लिए हैं. श्रीलंका के खिलाफ उसे हार मिली जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही. श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों ने एक-एक मैच खेले हैं.

एक मुकाबले में मंगलवार 5 सितंबर श्रीलंका और अफगानिस्तान भिड़ेंगे. सुपर-4 की रेस में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को यह मैच जीतना होगा. इसके बाद तीनों ही टीम के 3-3 मैच के बाद 2-2 अंक हो जाएंगे. ऐसे में नेट रनरेट से फैसला होगा. यदि श्रीलंका की टीम यह मैच जीत लेती है, तो अफगानिस्तान की टीम रेस से बाहर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने लिया सन्यास, रोहित-विराट को भी कर चुके हैं आउट