भारत का पहला AI-मॉडल ‘कृत्रिम’ ओला ने किया लॉन्च, ये 22 भारतीय भाषाएं समझ सकता है

15 दिसंबर, आज, ओला कैब और इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल ‘कृत्रिम’ लॉन्च किया। OpenAI के चैटबोट चैटजीपीटी और गूगल का बार्ड इन मॉडलों से मुकाबला करेंगे।
लॉन्च इवेंट के दौरान, अग्रवाल ने कृत्रिम से पावर्ड AI चैटबॉट दिखाया, जो बार्ड और चैटजीपीटी जैसे सवालों के जवाब देता है। यह 10 भाषाओं (हिंदी, तेलुगु, मराठी) में लिख सकता है और 22 भारतीय भाषाओं को समझ सकता है।
भाविश अग्रवाल ने बताया कि अभी www.olakrutrim.com पर जाकर चैटबोट के लिए साइन अप कर सकते हैं। इसका अर्ली एक्सेस आज से ही बैचेज में मिलना शुरू हो जाएगा। अगले महीने के आखिर से ये सभी के लिए अवेलेबल होगा।
अगले साल की शुरुआत में कृत्रिम प्रो जारी किया जाएगा
कृत्रिम दो प्रकार का होगा। 2 ट्रिलियन टोकन और एक आधुनिक डेटासेट पर आधारित बेस मॉडल बातचीत में सबवर्ड को टोकन कहा जाता है। वहीं लार्जर मॉडल को कृत्रिम प्रो कहा जाता है। अगली तिमाही में इसका उद्घाटन होगा।
डेटा और भारतीय भाषा पर बनाया गया है
नया टूल ‘भारत का पहला फुल-स्टैक AI’ के रूप में कैटगराइज किया गया है। कंपनी का दावा है कि कृत्रिम स्थानीय भारतीय ज्ञान, भाषाओं और डेटा पर बनाया गया है। अग्रवाल ने इस टूल को सभी के लिए फायदेमंद बताया है। हालांकि अभी ये क्लियर नहीं है कि किस तरह ये टूल काम करेगा और क्या-क्या सुविधाएं आम लोगों को देगा।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: नए साल में 27 लाख उपभोक्ताओं को लगेगा महंगी बिजली का झटका, UPCL करेगा दरों में बढ़ोतरी