I Phone में अब आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं Instagram और YouTube वीडियो

i phone
Share

I Phone: Instagarm  youtube  तो आप सब Use करते ही होंगे लेकिन Video Save करने की बात करे तो  विडियो को Save करने में परेशानी आती थी और यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने पड़ते थे तो अगर आपके पास I Phone है तो अब आपको नही होगी परेशानी आप इस फीचर का Use करना चाहते हैं तो Instagram और YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको बस आईफोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे.

एपल ने iOS में किए ये बदलाव

एपल आईफोन में पहले सीधे Instagram और YouTube वीडियो डाउनलोड करने की परमिशन नहीं देता था. इसके लिए यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने पड़ते थे, लेकिन अब एपल ने iOS में काफी बदलाव किए हैं, जिसके बाद आप डबल टैप से Instagram और YouTube वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

iPhone में कैसे डाउनलोड करें वीडियो?

अगर आपको Instagram और YouTube वीडियो आईफोन में डाउनलोड करना है तो सबसे पहले आपको आईफोन की सेटिंग में जाना होगा. जहां आपको Back Tap के नाम से ऑप्शन दियाई देगा, इसपर टैप करके आपको आगे एक नई स्क्रीन मिलेगी. जिसमें double tap और फिर R Download पर क्लिक करना होगा.

ये भी पढे़ं- Big Boss: इस बार ऐसा होगा बिग बॉस-18 के घर का थीम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *