Big Boss: इस बार ऐसा होगा बिग बॉस-18 के घर का थीम

Big Boss: टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 18वें सीजन के साथ लौट रहा है. इस बार भी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान शो को होस्ट करेंगे. पिछली बार की तरह, इसकी शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में होगी. इसे आर्ट और बॉलीवुड डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने तैयार किया है. शो के सेट को ‘टाइम का तांडव’ की थीम के अनुसार डिजाइन किया गया है
बिग बॉस 18 के घर का थीम
हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर का इंटीरियर शो की थीम के मुताबिक रखा गया है. दरअसल इस बार शो की थीम में टाइम का तांडव है इसलिए घर को आर्टिस्टिक तरीके से बनाया गया है. इस साल की थीम अतीत, वर्तमान और भविष्य के इर्द-गिर्द घूमेगी थीम के मुताबिक घर में गुफाओं से लेकर, हवा महल का लुक तक देखने को मिलेगा. इस सीजन में जेल भी हैं और जेल को गुफा जैसा बनाया गया है. वहीं इस बार का लिविंग रूम काफी प्राचीन टाइप का लग रहा है जिसमें घंटियां भी लगी हुई है
दो पार्ट में डिवाइड होगा गार्डन एरिया
हर बार घर में गार्डन एरिया होता है घर के गार्डन एरिया को इस बार दो पार्ट में डिवाइड किया गया है. मेन गार्डन एरिया और पूलसाइड एरिया. दोनों को अलग करते हुए एक सुंदर झरना है. पूरे आउटसाइट एरिया में एक ट्रेडिशनलटच दिया गया है जो एनशियंट वाइब भी देता है.
कितने कमरे होगे बिग बॉस के घर में
इस बार 107 कैमरों का इस्तेमाल किया गया है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए हैं।इस घर के कंस्ट्रक्शन में हमने फाइबर और पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) का इस्तेमाल किया है। आमतौर पर, हम लकड़ी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट में हमें ऐसे मटेरियल की जरूरत थी जो मोल्डिंग में आसान हो और महंगा न हो। इसलिए, हमने पीओपी को चुना, जिससे हम कंस्ट्रक्शन को और बड़ा बना सकें। फाइबर एक महंगा-रियल एलिमेंट है और अगर हम इसका इस्तेमाल करते हैं, तो प्रोजेक्ट की लागत बढ़ जाएगी। इसलिए, हमने समझदारी से इन मटेरियल का इस्तेमाल किया ताकि प्रोजेक्ट को पूरा करना संभव हो सके। इस घर को बनाने में कुल 45 दिन लगे
ये भी पढे़ं- TMKOC : मेकर्स ने नहीं दी पेमेंट, शो छोड़ने की बात पर अभिनेत्री को दी …
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप