नीति आयोग के साथ सीएम की बैठक, उपाध्यक्ष ने की सीएम धामी की तारीफ

NITI Aayog Meeting with CM

NITI Aayog Meeting with CM

Share

NITI Aayog Meeting with CM : नीति आयोग की टीम उत्तराखंड में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और उनकी टीम सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची। जहां नीति आयोग उपाध्यक्ष का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया। इस दौरान उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी शासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम धामी ने नीति आयोग का किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के मामले में उत्तराखंड देश में नंबर एक रहा है। उत्तराखंड भले ही छोटा पहाड़ी राज्य हो लेकिन उत्तराखंड में विकास के मामले में काफी कार्य किया जा रहा है। नीति आयोग के सहयोग से प्रदेश की योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

उत्तराखंड दौरे पर नीति आयोग

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए नीति आयोग उपाध्यक्ष ने बताया कि दो दिवसीय दौरे की शुरुआत हरिद्वार से हुई। हरिद्वार उत्तराखंड की आर्थिकी में बहुत बड़ा योगदान देता है। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में गंगा आरती में भी भाग लिया।

वहीं दूसरे दिन (आज) सचिवालय पहुंची। नीति आयोग उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट के मामले में नंबर वन स्थान प्राप्त किया इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि वह हरिद्वार से आए है। हरिद्वार एक एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट है। अधिकारियों से बात करना और निरीक्षण करना मारी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देहरादून में यह उनका पहला विजिट है।

उत्तराखंड में चल रहे कार्यों और योजनाओं को लेकर नीति आयोग की टीम को प्रेजेंटेशन दी गई। इस दौरान शासन के सभी आल्हा अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :मासूम के साथ डिजिटल रेप, आरोपियों को मिली जमानत…स्कूल के बाहर परिजनों का हंगामा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप