लापरवाहीः हर्ष फायरिंग से खुशियों के ‘आँगन’ में पसरा मातम

हर्ष फायरिंग

हर्ष फायरिंग

Share

नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के कोरियारी विशुनपुर गांव में छठियारी के दौरान हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। इस दौरान एक आठ वर्षीय मासूम की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद खुशियों से भरे आँगन में मातम पसर गया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

सिर में लगी थी गोली

मृतक के पिता कमलेश पासवान ने बताया कि उसके गोतिया के घर में बच्चे का जन्म हुआ था। उसी का छठिहारी का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में गांव के कुछ युवक भोज के दौरान फायरिंग करने लगे। इस फायरिंग में पास खड़े उत्तम(8) के सिर में अचानक गोली लग गई। ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

रिपोर्ट: आशीष कुमार, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ेःBihar: जापानी इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चे ने तोड़ा दम