NEET Paper Leak : ‘हम एफिडेविट भी दे रहे हैं…उस स्केल पर कुछ भी नहीं हुआ’, नीट पेपर लीक मामले में मनोज झा बोले

Share

NEET Paper Leak : पेपर लीक मामले में कई राज्यों से गिरफ्तारियां हो रही हैं। नीट मामले में बिहार से शुरूआत हुई। इसके बाद महाराष्ट्र के लातूर और गुजरात से भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया। नीट पेपर लीक मामले में आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि फर्जीवाड़े की जड़ एनटीए है। मैंने सदन में भी कहा है, एनटीए नाम की चीज को खत्म करो।

मनोज झा ने कहा कि मेरा मानना है कि पूरी व्यवस्था में घपले की जड़ एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी है। फर्जीवाड़े की जड़ एनटीए है। मैंने सदन में भी कहा है, एनटीए नाम की चीज को खत्म करो। बच्चों के भविष्य में सबसे बेहतर निर्णय हो, वो लो। ये नहीं कि फर्जीवाड़ा भी हुआ और हम एफिडेविट भी दे रहे हैं कि उस स्केल पर कुछ भी नहीं हुआ।

नीट पेपर लीक

आपको बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में बिहार से गिरफ्तारियां शुरू हुई थीं। जिसके बाद कई राज्यों से पेपर लीक के तार जुड़ गए। पेपर लीक मामले में झारखंड से गिरफ्तारी हुई है। जिन लोगों की गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के लातूर से कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि नीट पेपर लीक हुए काफी समय हो गया है। अभी भी इस मामले में गिरफ्तारियां हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : Odisha: जगन्नाथ रथ यात्रा में मची भगदड़ में एक श्रद्धालु की मौत, 400 लोग घायल, CM माझी ने मुआवजे का किया एलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *