
NEET Paper Leak: नीट परीक्षा के मामले पर बवाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है। ऐसे में विपक्षी पार्टियों के नेता सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। इस पोस्ट में पेपर लीक के मसले पर लिखा है। उन्होंने रविवार को पेपर लीक के मामले पर लिखा कि शिक्षा का ढांचा माफिया – भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है।
प्रियंका गांधी ने पेपर लीक मामले में बात करते हुए लिखा कि भाजपा राज में समूची शिक्षा का ढांचा माफिया-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है। लालची और चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा, बच्चों का भविष्य सौंप देने की राजनीतिक जिद , अहंकार ने पेपर लीक परीक्षा रद्द, कैंपसों से पढ़ाई-लिखाई का विलोप और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा-व्यवस्था की पहचान बना दिया है। हालत ये हो गई है कि भाजपा सरकार साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती है।
देश के काबिल युवा : प्रियंका गांधी
देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गवां रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं। इसके आगे उन्होंने परीक्षा रद्द करने के बारे में बात करते हुए लिखा कि NEET-UG पेपर लीक, NEET पीजी पेपर रद्द, यूजीसी नेट परीक्षा रद्द और फिर सीएसआईआर NET रद्द आज ये देश की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं का हाल है।
Shyama Prasad Mukherjee: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 71वीं पुण्यतिथि आज, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप