NEET 2024 : नीट पीजी परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, परीक्षा स्थगित करने की मांग

NEET 2024 : सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी एग्जाम पर सुनवाई होगी। नीट पीजी एग्जाम को लेकर छात्रों ने याचिका दायर की थी। साथ ही एक ही बैच में परीक्षा कराने की मांग की वहीं नॉर्मलाइजेशन के फॉर्मूले को लेकर भी याचिका दायर हुई है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि एक बैच को दूसरे बैच की तुलना में ज्यादा कठिन प्रश्न आने की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी एग्जाम पर सुनवाई होगी। नीट पीजी एग्जाम को लेकर छात्रों ने याचिका दायर की थी। आज सुप्रीम कोर्ट नीट पीजी मामले में सुनवाई करेगा। याचिका की बात करें तो याचिका में मांग की गई है। नीट पीजी के अभ्यर्थी हैं। परिक्षा केंद्रों तक जाने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। याचिका का कहना है कि ऐसी जगह परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
याचिकाकर्ता ने परीक्षा केंद्रों सुधार करने की बात की। 11 अगस्त को परीक्षा होनी है उसे निरस्त करने की मांग की। याचिका करता का आरोप है कि परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हो रही है। साथ ग्रेस मार्क को लेकर कोई फॉर्मूला नहीं बताया गया है। नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला अभ्यर्थियों को बताया जाए। अब आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप