Haryanaराज्य

30,000 नौकरियां, UPS का तोहफा और किसानों को 21,000 करोड़! सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा कर्मचारियों से?

Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में एक खास मौके पर ग्रुप डी के नव चयनित कर्मचारियों से सीधा संवाद किया है. इस कार्यक्रम में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया और नए कर्मचारियों के उत्साह को दोगुना बढ़ा दिया. समारोह में मुख्यमंत्री ने कुछ चयनित युवाओं को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपे, जिससे उनके चेहरों पर गर्व और खुशी की  साफ झलक दिखाई दे रही थी. उन्होंने मंच से सभी नव नियुक्त कर्मचारियों और उनके परिजनों को दिल से बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. यह कार्यक्रम सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं था, बल्कि युवाओं के सपनों को पंख देने वाला एक यादगार पल बन चुका था.


सरकारी नौकरी सेवा का माध्यम, नहीं सिर्फ रोजगार

मुख्यमंत्री सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी नौकरी केवल एक साधारण नौकरी नहीं, बल्कि मातृभूमि और समाज की सेवा का एक पवित्र अवसर है. उन्होंने कर्मचारियों को नई जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आपकी निष्ठा, समर्पण और कार्यशैली ही तय करेगी कि हरियाणा का प्रशासन जनता के कितना करीब है.


हरियाणा की तरक्की में युवाओं की मेहनत का बड़ा योगदान

सीएम ने बताया कि हरियाणा आज हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने कहा कि यह सफलता सिर्फ नीति निर्माताओं की नहीं, बल्कि युवाओं की मेहनत और लगन का परिणाम है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए करीब 21,000 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में भेजी है. इससे देश की जनसेवा के प्रति सरकार की गंभीरता साफ झलकती है.


30 हजार से ज्यादा नौकरियों का वितरण

कार्यक्रम में सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने अब तक 30,000 से अधिक नौकरियां दी हैं, और ये नौकरियां गरीब परिवारों के युवाओं तक भी पहुंची हैं. हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) से जुड़े कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देने का भी सराहनीय काम किया गया है. उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2025 से हरियाणा के दो लाख कर्मचारियों को UPS का लाभ मिलेगा, जिसकी अधिसूचना 2 जुलाई को जारी की जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे ईमानदारी, पारदर्शिता और आधुनिक तकनीक के साथ कार्य करें और जनसेवा को ही अपने जीवन का ध्येय बनाएं.


यह भी पढ़ें : हरियाणा में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सख्ती, CM सैनी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button