Rajasthanराज्यराष्ट्रीय

EVM में बंद हुआ राजस्थान का फैसला, 75 प्रतिशत वोटिंग का अनुमान

Rajasthan: राज्य में आज लोकतंत्र का महापर्व मनाया गया। प्रदेश की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। मतदान की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। कुल 75 प्रतिशत वोटिंग का अनुमान जताया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन 199 सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में थे। यहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं। नए मतदाताओं की संख्या 22,61,008 है। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है। कांग्रेस ‘रिवाज’ बदलने की बात कह रही है, तो वहीं बीजेपी नेता ‘राज’ बदलने का दावा कर रहे हैं।

पोखरण में सबसे ज्यादा 81.12% मतदान

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक राज्य में सबसे ज्यादा पोखरण विधानसभा में सबसे ज्यादा 81.12% मतदान हुआ है। पोखरण में पिछले चुनाव में भी सबसे अधिक 88 प्रतिशत मतदान हुआ था। मारवाड़ जंक्शन में सबसे कम 57.36% मतदान हुआ है।

कांग्रेस को बहुमत मिलेगा

राजस्थान विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि लोगों ने फैसला ले लिया है और राजस्थान का भविष्य बक्सों (ईवीएम) में बंद कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि 3 दिसंबर को जब मतगणना होगी तो कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार बनाएगी। अगर हम बहुमत का आंकड़ा पार करते हैं, तो कांग्रेस विधायक और आलाकमान तय करेंगे कि किसे क्या भूमिका दी जाएगी।

सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

बूंदी में हिंडोली निर्वाचन क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट नील कमल सक्सेना ने कहा कि सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। 4-5 बूथों पर अभी भी मतदान चल रहा है। जहां मुझे मतदान का समय शाम 6 बजे के बाद बढ़ाना पड़ा।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023 जनता ने विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगाई, पीएम के विजन पर बोली पूर्व CM वसुंधरा राजे

Related Articles

Back to top button