Pune: ट्रक से टकराई बेकाबू बस, 4 की मौत, 15 घायल

Pune: पुणे जिले में एक बस बेकाबू हो गई और एक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जाकर टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा बुधवार सुबह पुणे-सोलापुर हाईवे पर हुआ था। हादसा इतना खतरनाक था कि इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 15 यात्री घायल हो गए।
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यवत गांव के पास सुबह पांच बजे यह भयावह हादसा हुआ। राहत की बात यह है कि फिलहाल सभी घायल यात्री खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें: Anant Ambani ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, लिया आशिर्वाद
आपको बता दें कि बस और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी, कि इस हादसे में बस एक तरफ से पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानिय पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची, और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों को इलाज चल रहा है।
कुछ कपड़ा कारखानों में लगी आग, 1 महिला घायल
वहीं, दुसरी ओर मुंबई के धारावी में स्थित कुछ कपड़ा कारखानों में आग लग गई। देखते-देखते आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि इस हादसे में एक महिला घायल हो गई। मामले में जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि अशोक मिल परिसर में स्थित कम से कम चार से पांच कपड़ा कारखानों में दोपहर के समय आग लग गई। साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक की जानकारी के अनुसार इसमें एक महिला घायल हुई है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां, तीन जंबो टैंकर और दमकल की दो बाइक मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर के समय रहते आग पर काबू पाया गया।