पीएम के खूनी खेल वाले बयान पर ममता बनर्जी का तंज, बोलीं- आपसे एक छोटा सा राज्य मणिपुर नहीं संभल रहा, देश कैसे चलाएंगे

Share

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ”खून से खेलने” वाली टिप्पणी के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा। पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर हर कदम पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि बंगाल के लोगों ने कभी भी विभाजन की राजनीति के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया है।

बता दें पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच तनातनी ऐसे समय में हुई है जब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 2024 में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 35 जीतने के गृह मंत्री अमित शाह के लक्ष्य को हासिल करने के तरीकों पर काम करने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

बता दें टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा, ” वह (पीएम मोदी) बिना किसी सबूत के बोल रहे हैं। वह चाहते हैं कि आम लोगों को परेशानी हो। आप भ्रष्टाचार के मुद्दे नहीं उठा सकते क्योंकि आप पीएम केयर्स फंड, राफेल डील और नोटबंदी जैसे मुद्दों से घिरे हुए हैं। आप लोगों को कभी-कभी मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन हर समय नहीं।” 

बनर्जी ने आगे कहा कि आप अपने ही लोगों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं करते जो महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, पहलवानों पर अत्याचार और मणिपुर में अत्याचार के मामलों में शामिल हैं। 

दरअसल बता दें पीएम मोदी पश्चिम बंगाल बीजेपी की पंचायत राज परिषद को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनावों के दौरान राज्य में विपक्षी दलों को भयभीत करने के लिए ‘आतंक और धमकियों’ का सहारा लेने के लिए टीएमसी की आलोचना की।

पीएम मोदी ने कहा- हाल में बंगाल में पंचायत चुनाव हुए। टीएमसी का खूनी खेल पूरे देश ने देखा। हिंसा का इस्तेमाल विपक्ष को धमकाने के एक साधन के रूप में किया जाता रहा है। ये टीएमसी की राजनीति है। लेकिन इसके बावजूद बंगाल की जनता के प्यार ने बीजेपी उम्मीदवारों को जीत दिलाई है।’ 

ये भी पढ़ें: यात्रियों के लिए खुशखबरी, 50 स्टेशनों पर खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र, मिलेगी सस्ती दवाइयां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *