Name Plate Controversy : ‘नाम लिखने की बात कर…’, नेम प्लेट विवाद पर बोले फारूक अब्दुल्ला

Share

Name Plate Controversy : उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया था। इसी को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले भी कांवड़ यात्रा होती थी। दुकान पर नाम लिखने की बात कर रहे हैं। ये कोशिश कर रहे हैं कि हिंदू और मुसलमान के बीच की नफरत और ज्यादा हो।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पहले भी कांवड़ा यात्रा होती थी। दुकान पर नाम लिखने की बात कर रहे हैं। ये कोशिश कर रहे हैं कि हिंदू और मुसलमान के बीच की नफरत और ज्यादा हो। पिछले चुनाव में ये (बीजेपी) हार गए। अयोघ्या और बद्रीनाथ का चुनाव बीजेपी हार गई। यूपी के हुकुमत से हम गुजारिश करेंगे कि ऐसे आदेश वापसे लें। दोनों मुल्क (भारत और पाकिस्तान) में ऐसे लोग हैं, जो नहीं चाहते हैं कि अमन आए. 7000 और फौज पहाड़ी इलाके में लाई गई है।

ये है पूरा मामला

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया था। इसके बाद इस आदेश का असर दिखने भी लगा था। कई दुकानदारों ने अपने नाम के नेम प्लेट लगा दिए। साथ यह मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया। आज सुप्रीम कोर्ट में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड की सरकार को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है।

Supreme Court: पूर्व केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें