शहीद DSP सुरेंद्र सिंह का हत्यारा ट्रक ड्राइवर हुआ गिरफ्तार, गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया

DSP Murder Case: हरियाणा में कल DSP सुरेंद्र सिंह की दर्दनाक हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। आपको बता दें कि नूंह में खनन माफिया के गुर्गों ने बेखौफ अंदाज में मंगलवार को डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर कल निर्मम हत्या कर दी गई थी। बता दें अवैध खनन की जांच करने गए हरियाणा के डीएसपी को कुचलने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले की जानकारी नूंह के एसपी ने बुधवार यानी आज शाम को जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें:श्रीलंका में विरोध के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, 225 में से 134 वोट मिले
Accused Mittar s/o Ishak in DSP murder case has been arrested by Haryana Police from Village Ganghora, PS Pahari District Bharatpur today
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) July 20, 2022
गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया
हरियाणा में कल DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने इस मामले में ट्वीट कर जानकारी साझा किया है। बता दें उन्होंने ट्वीट कर बताया कि भरतपुर जिले के पहाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव गंगहोरा से आज हरियाणा पुलिस ने डीएसपी मर्डर केस के आरोपी मित्तर पुत्र इसहाक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इससे पहले अनिल विज ने इस मामले को सख्ती से निपटने का निर्देश देते हुए कहा कि ‘घर-घर जाकर चेकिंग कर रहे हैं। हम लगातार वहां (नूंह में) पर जांच कर रहे हैं। हम वहां जिस तरह का ऑपरेशन चला रहे हैं, उसके बाद किसी की हिम्मत नहीं होगी ऐसी घटना को अंजाम देने की।
गुरुवार को होगा DSP का अंतिम संस्कार
बता दें कि पुलिस उपाधीक्षक DSP सुरेंद्र सिंह अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे थे और मंगलवार को नूंह में उन्होंने एक ट्रक को रुकने का संकेत दिया था। लेकिन ट्रक चालक ने वाहन से उन्हें कुचल दिया। हालांकि सुरेंद्र सिंह का बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है और वह बुधवार रात को भारत पहुंचेगा। बता दें सिंह के बड़े भाई डॉ. माखन सिंह ने बताया कि इसके बाद ही गुरुवार को सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार सारंगपुर में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Supreme Court से मोहम्मद जुबैर को मिली बड़ी राहत, UP में दर्ज सभी 6 मामलों में बेल