MP News: थूकने की बात पर बुरहानपुर में चलीं लाठियां, 3 महिलाएं समेत 11 लोग घायल

MP News: मध्यप्रदेश (MP) के बुरहानपुर में थूकने की बात पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में 11 लोग घायल हैं, इनमें 3 महिलाएं हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं।
घटना शुक्रवार शाम की है, लेकिन वीडियो शनिवार को सामने आया है। बाड़ा जैनाबाद के रहने वाले शेख मुश्ताक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि थूकने की बात पर विवाद हुआ था। एक ही समाज के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ही पक्ष के लोगों को चोटें आई हैं।
आरोपी दबंग का रिश्तेदार, लट्ठ लेकर घर पहुंचा
मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे बाइक से सांडसकला जा रहा था। तभी गौशाला के पास एक लोडिंग टेंपो आ रहा था। टेंपो में बैठे व्यक्ति ने थूका तो मैंने कहा कि जरा देखकर थूक। ड्राइवर मुझसे बहस करने लगा। बहस बढ़ी तो गांव के लोगों ने समझौता करा दिया। मैं घर आ गया। बाद में पता चला कि ड्राइवर इलाके के दबंग वसीम का रिश्तेदार था।
आरोपियों ने महिलाओं को भी पीटा
शेख मुश्ताक ने बताया, मेरे घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद वसीम, जुबैर, मुख्तियार, शौकत, जावा, रशीद, राजू, तौशीफ, नफीस और शारिक लट्ठ लेकर आ गए। हमने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानें। आरोपियों ने मुझे और मेरे परिवार को पीटना शुरू कर दिया। मेरे परिवार की 3 महिलाओं से भी मारपीट की।
लड़ाई में हुए कई घायल
शेख मुश्ताक ने बताया कि मारपीट में शेख साजिद के दाहिने कंधे में और शेख आबिद खलील को पीठ चोट आई है। शेख युनुस, शेख इसाक, शेख शरीफ, अशफाक, अनीस और असलम भी गंभीर रूप से घायल हैं। मेराज बी को पैर, बीबा बी, समीना बी, जैनब बी को भी चोटें लगी हैं।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री संजय पाठक के बेटे ने हाईवे पर मनाया बर्थडे, दोस्तों के साथ तलवार से काटा केक