मदर डेयरी ने दिल्लीवासियों को दिया मंहगाई का झटका, जानें रेट में कितना हुआ बदलाव

Share

आम लोगो के लिए एक बार फिर झटके की खबर सामने आई है। मदर डेयरी दूध ने अपनी कीमतों में एक बार फिर इजाफा कर दिया है।(Mother Dairy Price Hike) दूध एक ऐसी चीज जो कि आम आदमी का लाइफ का रोज इस्तेमाल होने वाला तरल पदार्थ है। अगर ऐसे ही कंपनी दाम बढ़ाएगी तो एक आदमी के लिए खाना-पीना काफी मुश्किल हो जाएगा। एक आदमी की जेब पर दूध के मंहगाई की मार काफी बड़ी परेशानी है। बहरहाल कंपनी ने नए रेट जारी कर दिए हैं।

मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपए प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी गई है। ये कीमतें सोमवार से प्रभावी होंगी। यानी अब फुल क्रीम दूध 63 रुपए प्रति लीटर की जगह 64 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। वहीं टोकन वाला दूध 48 रुपए प्रति लीटर की जगह 50 रुपए लीटर मिलेगा। फुल क्रीम दूध के 500 एमएल पैक की कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया है। ये जानकारी मदर डेयरी के प्रवक्ता ने दी है।

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मदर डेयरी ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की हो इससे पहले भी कंपनी ने अक्टूबर में भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। 16 अक्टूबर, 2022 की रात से नए रेट लागू कर दिए गए थे।  उस समय भी मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया था कि ‘सिर्फ फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।’ उन्होंने कहा था कि ‘फुल क्रीम और गाय के दूध पर प्रति लीटर 2 रुपए की वृद्धि हुई है। चारे की कीमतों में वृद्धि और कुछ राज्यों में कम बारिश के चलते डेयरी उद्योग कच्चे दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि का अनुभव कर रहे हैं।’

प्रवक्ता ने कहा था कि ‘इन कारणों के चलते कस्टमर्स के लिए गुणवत्ता वाले दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कीमतों में बदलाव करने के लिए कंपनी मजबूर है।’ उन्होंने यह भी कहा था कि ग्राहकों पर इसका ज्यादा असर ना पड़े इसलिए सिर्फ फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतें ही बढ़ाई गई हैं।