प्रदेश में साढ़े तीन लाख से भी अधिक लोगों ने अटल आयुष्मान योजना का लाभ उठाया: CM धामी

Share

देहरादून: मुख्यमंत्री @pushkardhami और विधानसभा अध्यक्ष @MLAPremAggarwal ने संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।

आज संविधान दिवस के मौके पर विधानसभा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल शामिल। हुए इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सबको बधाई दी और कहा की यही वो दिन था जब हमारी संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था और आज हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां पहुंचे इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि मैं यहां आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं स्वतंत्रता सैनानियों की इस वीर भूमि को नमन करता हूं।

मुख्यमंत्री @pushkardhami ने आगे कहा कि प्रदेश में साढ़े तीन लाख से भी अधिक लोगों ने अटल आयुष्मान योजना का लाभ उठाया है। मैं माताओं-बहनों और युवा वर्ग के लोगों की सारी परेशानियों से भलीभांति परिचित हूं। जब से मैंने ‘मुख्य सेवक’ के रूप में काम करना शुरू किया है तब से जनहित के अनेकों फैसले तेजी से लिए जा रहे हैं।