Maruti Suzuki India बाजारों में जल्द मचाएगी धमाल, जानिए किन कारों पर मिलेगा भारी Discount

Share

कारों को खरीदने का शौक रखने वाले ग्राहकों के लिए बहूत अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India अपने नए मार्केटिंग रणनीति के अंतर्गत ग्राहकों को बड़ा Discount  देकर मार्केट में एक नए तरह का प्रयोग करने जा रही है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी कॉरपोरेट, कैश और एक्सचेंज बोनस स्कीम के तहत छूट दे रही है। खबरों के मुताबिक Maruti Suzuki India 74,000 हजार रुपये तक की छूट देने जा रही है।

यह भी पढ़ें: जानिए कौन-कौन से एक्सप्रेस-वे, UP को देंगे विकास की नई उड़ान

जानिए किन किन कारों को खरीदने से ग्राहकों की होगी चांदी

Maruti Suzuki की सबसे पुरानी और लोकप्रिय कारों में से एक Maruti Alto 800 (मारुति ऑल्टो 800) पर जुलाई के महीने में कुल मिलाकर 31,000 रुपये की छूट मिलेगी। अगर ऑफर की बात करें तो 10,000 रुपये का नकद ऑफर,  इसके साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दी जाएगी। खबर ये भी है कि कॉर्पोरेट छूट को 9,000 रुपये तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Maruti Swift आम आदमी की सबसे पसंदीदा कार भी इस Discount  की रेस में कहीं पर से भी पीछे नहीं है। आपको बता दें कि कंपनी Swift पर कुल 32,000 रुपये की छूट दे रही है। इसमें 15,000 रुपये नकद और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। इसके साथ ही 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी इस कार को खरीदने के प्रति विशेष रुचि दिखाता दिख रहा है।

Family Car के नाम से मशूहूर Maruti Celerio

Maruti Celerio पर कंपनी 51,000 रुपये की विशेष छूट दे रही है। इसमें 30,000 रुपये का नकद और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। वहीं  6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस  भी शामिल है। Maruti Wagonr ऐसी कार जो कि Average  के मामलों में सबसे अच्छी कारों में सुमार है। इस कार पर अधिकतम 74,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसमें 30,000 रुपये नकद, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 1.0-लीटर इंजन मॉडल पर 6,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में पेट्रोल के दाम सातवें आसमान पर, लोगों के सिर पर गहराया भुखमरी का संकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें