कांग्रेस ने की मांग, गृह मंत्री अमित शाह दें इस्तीफा

Manipur Violence
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पिछलो 18 महीने से ऐसा लगता है कि पीएम मोदी ने गृह मंत्री के ऊपर मणिपुर छोड़ दिया है। हमारी मांग है कि देश के गृह मंत्री इस्तीफा दें। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 31 जुलाई 2024 से मणिपुर में फुल टाइम गवर्नर नहीं है। इससे पहले एक प्रतिष्ठित आदिवासी महिला राज्यपाल थीं, उन्हें हटाने से इनकी मानसिकता का पता चलता है। बीजेपी के विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। मगर, गृह मंत्री एक असफल सीएम को बचाने में लगे हुए हैं।
पीएम मोदी पार्लियामेंट से पहले मणिपुर जाएं
जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तीन मई से मणिपुर जल रहा है, पीएम मोदी मणिपुर को छोड़ कर सभी जगह चले गए हैं। साथ ही अपनी मांगें भी रखीं कि पीएम मोदी पार्लियामेंट से पहले मणिपुर जाएं। वहां की पार्टियों, सामाजिक संस्थाओं, मणिपुर के पार्टी डेलिगेशन से मिलें। रिलीफ कैंप जाएं। हमारी दूसरी मांग यह है कि पीएम मोदी मणिपुर पर सर्वदलीय बैठक बुलाएं।
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति
हमारी एक मांग यह भी है कि अगर बीजेपी और केंद्र सरकार ड्रग्स माफिया पर सच में ईमानदारी से कार्रवाई करना चाहती है, तो केस को अभी तक लंबित क्यों रखा गया है? राष्ट्रीय जांच एजेंसी का इस्तेमाल करिए। लेकिन, वह कुछ नहीं कर रहे है।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में एक अहम बैठक कर वहां की स्थिति की समीक्षा करेंगे। आपको बता दें कि रविवार को गृह मंत्रालय ने मणिपुर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था। इसके साथ ही मणिपुर में तैनात सभी सुरक्षा बलों को शांति बहाल करने के लिए जल्द सो जल्द कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे।
यह भी पढ़ें : कैलाश गहलोत ने ली बीजेपी की सदस्यता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप