Maharashtra Election : ‘मुश्किल होती है जब परिवार…’, जानें ऐसा क्यों बोले अजीत पवार

Maharashtra Election
Maharashtra Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सभी 288 विधानसभा सीट पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र के चुनाव में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है तो विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में वापसी की उम्मीद है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से राकांपा उम्मीदवार अजित पवार ने अपना वोट डालने के बाद कहा, “यह चुनाव महाराष्ट्र की आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है। हम (महायुति सरकार) बहुत सारी योजनाएं लेकर आए हैं, हम काम कर रहे हैं और आगे भी हम काम करना चाहते हैं। मुझे बारामती के लोगों और मतदाताओं के ऊपर पूरा विश्वास है। वे मुझे अच्छे मतों से जिताकर आठवीं बार विधानसभा में भेजेंगे।”
पवार ने आगे कहा, “लोकसभा चुनाव के दौरान भी सभी ने देखा कि हमारे परिवार के लोग एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। हालांकि, अपने ही परिवार के सदस्यों के सामने चुनाव लड़ना हमेशा मुश्किल होता है।” गौरतलब है कि अजित पवार के सामने बारामती सीट से इस बार चुनाव में उनके भतीजे युगेंद्र चुनाव लड़ रहे हैं।
बारामती विधानसभा सीट से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने कहा, “…मुझे 100% विश्वास है कि बारामती के लोग शरद पवार को नहीं भूलेंगे और हमें आशीर्वाद देंगे।”
युगेंद्र पवार ने कहा, “पीढ़ी बदलनी चाहिए और नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए… आज हमारे देश में 60% लोग 35 वर्ष से कम उम्र हैं। नई पीढ़ी को आगे आना होगा… एक युवा नेतृत्व भी तैयार होना चाहिए।”
ये भी पढ़ें: PM मोदी पहुंचे गुयाना, राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली ने गले लगाकर किया स्वागत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप