Other Statesबड़ी ख़बरराजनीति

राजनाथ सिंह ने साधा उद्धव ठाकरे पर निशाना, कहा, “सिद्धांतों को ताक पर रख कर कांग्रेस को गले…”

Maharashtra Election 2024: शनिवार को पुणे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा “मैं बालासाहेब ठाकरे का भी बहुत सम्मान करता हूं। मगर उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए सिद्धांतों को ताक पर रख दिया। इसका मुझे दुख है। जो भी कांग्रेस से जुड़ा है वह डूब जाएगा। महाराष्ट्र में यही हाल होने वाला है।”

राजनाथ सिंह ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस को गले लगा लिया है, लेकिन कांग्रेस की हालत इतनी बुरी हो गई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा की तरह भाजपा और महायुति गठबंधन की जीत पक्की है। देश पर कांग्रेस ने लंबे समय तक राज कियो है, मगर अब इसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि जो भी इससे जुड़ता है, वह डूबता है। कांग्रेस अब अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव

उन्होंने कहा “महाराष्ट्र, हरियाणा और कुछ तीन से पांच राज्यों में लोकसभा चुनाव परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। लेकिन, हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोगों सहयोग से भाजपा ने पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। महाराष्ट्र में भी यही स्थिति दोहराई जाएगी।”

राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ से अधिक भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला गया है और हमारी कोशिश है कि अगले 8-9 सालों में भारत में एक भी व्यक्ति गरीब न हो। भारत 2027 तक दुनिया की शीर्ष तीन सबसे अच्छी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।

यह भी पढ़ें : सभा के दौरान नवनीत राणा पर हमले की कोशिश, फेंकी गई कुर्सियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button