अनिल देशमुख पर हुए हमले पर संजय राउत बोले “देवेंद्र फडणवीस के शहर में की मारने की… जिम्मेदार कौन?”

Maharashtra Election 2024

Maharashtra Election 2024

Share

Maharashtra Election 2024: शिवसेना के नेता संजय राउत ने राज्य के पुर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हुए हमले को लेकर शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस के शहर में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर उनको मारने की साजिश हुई और उन पर हमला किया गया. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? यह महाराष्ट्र धर्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जमाने से चला आया है।

आपको बता दें कि सोमवार को एनसीपी के नेता अनिल देशमुख जब नरखेड़ में चुनाव सभा खत्म काटोल जा रहे थे, इसी बीच उन पर हमला हुआ। हमलावरों ने उनकी कार पर पथराव किया जिस से उन के सिर पर चोट आई।

कानून व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरीके से खत्म हो चुका है। महाराष्ट्र में चुनाव में इस प्रकार की भयंकर हिंसा इससे पहले कभी नहीं हुई है। चुनाव आयोग के हाथ में पूरे सूत्र रहते हैं, इसीलिए सबसे पहले चुनाव आयोग जिम्मेदार है।

संजय राउत ने कहा कि धर्म युद्ध की बात सही है, यहां एक महाराष्ट्र धर्म की बात हम हमेशा करते हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज के जमाने से यह महाराष्ट्र धर्म चला आया है। पीएम मोदी, अमित शाह जी, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र को लूटने का बीड़ा उठाया है, उसके खिलाफ धर्म युद्ध जरूर चल रहा है।

एक जमाने में हमारे मित्र…

संजय राउत ने राज ठाकरे को लेकर कहा कि एक जमाने में राज ठाकरे जी हमारे मित्र हुआ करते थे, लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है, जैसे बीजेपी ने उनके दिमाग पर कब्जा कर लिया है। साथ ही कहा कि बीजेपी का ये जिहाद वगैरा कल शाम तक खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिख मांगी कृत्रिम बारिश करवाए जाने की मंजूरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें