
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे, लेकिन इससे पहले बीजेपी नेताओं ने बड़े-बड़े दावे किए हैं। बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि पार्टी 170 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है और छोटे दलों या निर्दलीयों की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में उनके झूठ का गुब्बारा फूट चुका है, और जनता अब सच जान चुकी है। राम कदम ने दावा किया कि बीजेपी सरकार की योजनाओं, जैसे “लाडली बहन”, “लाडला भाई” और “लाडला किसान”, पर लोगों का भरोसा है।
विकास रोकने वाली सरकार
राम कदम ने महाविकास अघाड़ी को विकास रोकने वाली सरकार करार दिया और कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य में विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी तीखा हमला किया। राम कदम का कहना है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली में हो रही खींचतान से यह साफ है कि इनका गठबंधन टिकाऊ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गठबंधन केवल भ्रष्टाचार और व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए बनाया गया है।
उम्मीद से ज्यादा बड़ी जीत
बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी भरोसा जताया कि जनता महायुति और डबल इंजन सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ा है, जो बीजेपी के पक्ष में है। उनके अनुसार, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के मतदाता बीजेपी सरकार के विकास कार्यों का समर्थन कर रहे हैं।
बावनकुले ने कहा कि बहनों और किसानों ने बड़ी संख्या में मतदान किया है और जनता ने झूठी राजनीति करने वाली कांग्रेस को सबक सिखाने का मन बना लिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि महायुति को उम्मीद से ज्यादा बड़ी जीत मिलेगी। उनका दावा है कि बीजेपी का प्रदर्शन एग्जिट पोल से बेहतर रहेगा और महाराष्ट्र में डबल इंजन सरकार को मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें : साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट : गृह मंत्रालय ने 17,000 से अधिक Whatsapp अकाउंट ब्लॉक किए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप