
Maharashtra : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। ऐसे में पार्टियां अपने घटक दलों के साथ सीट बंटवारे पर बात कर रही हैं। इसी कड़ी में अबू आजमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने गठबंधन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन सपा को साथ नहीं रखना चाहती है तब सपा वही से चुनाव लड़ेगी जहां उसका संघठन मजबूत है। अबू आजमी ने कहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है।
अबू आजमी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने कहा है कि महाराष्ट्र में सपा की पहले पूरी कोशिश रहेगी की सपा गठबंधन के साथ चुनाव लडे, अगर गठबंधन सपा को साथ नहीं रखना चाहती है तब सपा वही से चुनाव लड़ेगी जहां उसका संघठन मजबूत है, और वही से चुनाव लड़ेगी जहां से गठबंधन को नुकसान ना हो. साथ में उन्होंने ये भी कहा की ‘राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव का ऐलान हो चुका है। 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसे में पार्टियां अपने गठबंधन के घटक दलों के साथ बात कर रही हैं। सपा नेता अबू आजमी ने 5 सीटों की मांग रखी थी। जिन सीटों पर मांग की गई थी। उन सीटों पर शिवसेना और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
‘हमें गठबंधन में नहीं रखा जाएगा’
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव कितनी सीटों पर लड़ा जाएगा. यह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे, जहां संगठन होगा और पहले कोशिश करेंगे कि हम लोग गठबंधन में रहें. अगर हमें गठबंधन में नहीं रखा जाएगा, तो हम वहीं पर चुनाव लड़ेंगे. जहां हमारी पार्टी को वोट मिलेगा और जहां हम मजबूत होंगे। वहां से लड़ेंगे जहां संगठन हैं, जहां हमारी पार्टी को वोट मिलेगा और जिससे की गठबंधन को नुकसान न हो लेकिन इस बात को समझना चाहिए कि राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप