Maharashtra Corona: रफ्तार पर लग रहा ब्रेक, सरकार पाबंदियों में दे रही ढील, जानें गाइडलाइंस

Maharashtra Corona Guidelines
नई दिल्लीः देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस बीच कोविड संक्रमण की रफ्तार धीमी होती दिख रही है। इसे देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियों में ढील देकर नए दिशा-निर्देश लागू किए है। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोविड केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसके चलते राज्य सरकार ने कई प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि घटते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आज यानी 1 फरवरी से पुणे में कक्षा 1 से 10वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल दिए गए है। दरअसल राज्य सरकार ने घोषणा की है कि उन जिलों में प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी जहां पर 90 प्रतिशत एक डोज और 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को दोनों कोविड डोज लग चुकी हो।
यहां पर पार्क और टूरिस्ट स्थल को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसके अलावा इन जिलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्पा, सैलून, स्विमिंग पूल और वाटर पार्क आदि खोले जा सकते है। इसके साथ ही अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की संख्या की सीमा भी हटा दी गई है। नई गाइडलाइनस के मुताबिक थियेटर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।
मालूम हो कि खुले स्थानों पर शादी के समारोह में ओपन जगह की 25 फीसदी क्षमता या अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे। जबकि कल्चरल एक्टिविटी, भजन कार्यक्रम 50 फीसदी क्षमता से किए जा सकेंगे। महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार 50 फीसदी क्षमता के साथ होटल, रेस्टोरेंट, थिएटर, ड्रामा थिएटर खोले जा सकते हैं।