Madhya Pradeshधर्म

Mahakaleshwar Temple: महाकालेश्वर मंदिर में अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, जानें इन शर्तों का करना होगा पालन

नई दिल्लीः देशभर में घटते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अब धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील दी जा रही है। इस बीच उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू हो गया है। इसके साथ ही वहां दर्शन करने के लिए कुछ नियम व शर्तों का पालन किया जा रहा है। हालांकि महाशिवरात्रि के बाद फिर से पहले जैसी व्यवस्था चालू होने की पूरी संभावना है।

वहीं महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ का कहना है कि मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू हो गया है, लेकिन शनिवार, रविवार और सोमवार को प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा अन्य सामान्य दिनों में भी भीड़भाड़ के कारण प्रवेश बंद रहेगा जब श्रद्धालुओं की भीड़ कम रहेगी, उस दौरान गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा।

आपको बता दें कि मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि गर्भगृह में प्रवेश के लिए (भीड़ अधिक होने पर) 1,500 रुपये की रसीद कटवाकर दो श्रद्धालु प्रवेश कर सकते है। दरअसल, यह व्यवस्था पहले भी लागू थी। जिसे फिलहाल प्रभावी कर दिया गया है। यह व्यवस्था मंदिर (Mahakaleshwar Temple) समिति द्वारा करीब छह माह पूर्व से लागू की जा चुकी है।

जानकारी के अनुसार, महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश भले ही शुरू हो गया हो, लेकिन आम श्रद्धालुओं का भस्मारती में प्रवेश अभी बंद है। जिसमें महाकाल मंदिर समिति ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। मालूम हो कि मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक मंदिर समिति द्वारा निर्णय लिए जाते है। इसके अलावा भस्म आरती को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है।

Related Articles

Back to top button