Madhya Pradesh: कैलाश विजयवर्गीय बनना चाहते हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री?

Madhya Pradesh: कैलाश विजयवर्गीय बनना चाहते हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री?

Madhya Pradesh: कैलाश विजयवर्गीय बनना चाहते हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री?

Share

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। वहीं चुनाव को देखते हुए सभी दल अपने-अपने हिसाब से तैयारियों में जुटे हुए हैं। जहां कई नेता टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं तो कई नेताओं का ख्वाब मुख्यमंत्री बनने का है। इस बीच बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सीएम पद को लेकर अपनी राय जाहिर की है।

बता दें कि एक पत्रकार ने कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया था, आप भी बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और कार्यकर्ता आपको भी मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं, इस पर आपकी क्या राय है। तो इस सवाल का विजयवर्गीय ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा, “आपके मुंह में घी शक्कर।”

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। उन्होंने अपने इस बयान से ये तो साफ कर दिया कि कहीं न कहीं उनके मन में भी मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है। हालांकि इसको लेकर उन्होंने खुलकर कुछ नहीं बोला है लेकिन इशारों-इशारों में वे अपनी बात कह गए।

उधर, रतलाम के जावरा में बीजेपी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने प्रदेश के मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसका रविवार को कैलाश विजयवर्गीय ने डैमेज कंट्रोल किया। विजयवर्गीय ने रतलाम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “प्रदेश के मुस्लिम बीजेपी से प्रेम करते हैं। यही नहीं बीजेपी को वोट भी देते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हमने यूपी में देखा कि मुस्लिमों ने बीजेपी को वोट दिया है, अब जब मध्य प्रदेश में गरीब कल्याण की योजनाएं पहुंच रही हैं तो यहां भी मुस्लिमों के वोट हमें मिलेंगे।”

ये भी पढ़ें: भुगतान में 50% कमीशन वाले वायरल पत्र पर सियासत, पत्र लिखने वाले व्यक्ति और अन्य लोगों पर मामला दर्ज