Madhya Pradeshबड़ी ख़बरराजनीति

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: अमित शाह 28 अक्टूबर से MP के दौरे पर, चुनाव जीतने की तैयारी जोरों पर

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने कमर कस ली है. गृहमंत्री अमित शाह 3 दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी जीत निश्चित करने के लिए और कार्यकर्ताओं में जोश लाने के लिए अमित शाह 3 दिनों के दौरे पर रहेंगे, जिसके तहत अमित शाह 28 अक्टूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा और भोपाल विधानसभा में पहुंचेंगे।

दूसरे दिन 29 अक्टूबर को रीवा, शहडोल, खजुराहो के बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचेंगे। दर्शन करने के बाद वे एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे और संभागीय नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

दौरे के तीसरे दिन 30 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग की विधानसभाओं में भी पहुंचेंगे।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : महाकाल का आशीर्वाद लेंगे अमित शाह

BJP के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन तक मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे. मध्यप्रदेश में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. उज्जैन दौरे के समय शाम बजे अमित शाह महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा का पूजन कर आशीर्वाद लेंगे. उसके बाद टावर चौक पर आमसभा को सम्बोधित करेंगे.

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में एक ही चरण में मतदान होने हैं. मतदान की तारीख 17 नवंबर है. 3 दिसंबर को चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसे लेकर BJP ने अपनी रणनीति तेज़ कर दी है.

ये भी पढ़ें- Qatar ने भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों को सुनाई मौत की सजा, भारत ने कहा- कतर के फैसले से हम हैरान है!

Related Articles

Back to top button