‘पिंक सिटी’ में पीएम मोदी संग पधारेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति, भव्य रोड शो में होंगे शामिल

Macron Jaipur Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। लेकिन मैक्रों एक दिन पहले ही भारत पहुंच गए हैं। वे आज से 2 दिवसीय भारत दौरे की शुरुआत गुलाबी नगरी जयपुर से करेंगे। यहां वे राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत को भी देखने जाएंगे। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।
Macron Jaipur Visit: भव्य रोड शो में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ भव्य रोड शो करेंगे। दोनों दिग्गज राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत को भी देखने जाएंगे। पीएम मोदी और मैक्रों आज करीब दोपहर ढाई बजे जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद जयपुर के सांगानेरी गेट से हवामहल तक एक रोड शो करेंगे। रोड शो को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Macron Jaipur Visit: द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर होगी वार्ता
बता दें कि मैक्रों और पीएम मोदी के बीच अगले 25 सालों के संबंधों को साधते हुए द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी। दोनों नेता सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग, व्यापार में बढ़ावा, पयार्वरण परिवर्तन में मदद, स्वच्छ ऊर्जा में सहयोग बढ़ाने के मुद्दे पर गहन बातचीत के साथ ही छात्रों और पेशेवरों के आदान-प्रदान पर भी चर्चा कर सकते हैं।
पीएम मोदी और मैक्रों करेंगे टूरिस्ट प्लेस विजिट
मैक्रों पीएम मोदी के साथ सबसे पहले आमेर फोर्ट जाएंगे। इसके बाद वे सीधे जंतर मंतर और सिटी पैलेस विजिट करेंगे। जंतर मंतर और सिटी पैलेस विजिट के दौरान दोनों का फोटो सेशन भी होगा। इसके बाद जयपुर के मुख्य बाजार त्रिपोलिया बाजार से लेकर जौहरी बाजार तक ऑपन जीप में विजिट करते हुए लोगों का अभिवादन करेंगे। बाद में दोनों दिग्गज हवामहल पर चाय पान का लुत्फ उठाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो होटल रामबाग पैलेस में वार्ता करेंगे।
ये भी पढ़ें- Delhi AIIMS News: अब अस्पताल में नहीं चलेगा कैश, स्मार्ट कार्ड से होगी सभी पेमेंट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।