
कपड़े हमारी पर्सनैलिटी को दर्शाते हैं या यूं कहें की हमारा ड्रेसिंग सेंस हमारी पर्सनैलिटी का रिफ्लेक्शन होता है। अक्सर हम अपने कंफर्ट या फिर ट्रेंड के अनुसार कपड़े पहनना पसंद करते हैं। हमारे वॉर्डरोब में फंकी से लेकर स्टाइलिश कपड़े होते हैं जिसे हम ओकेश्नलि स्टाइल कर सकें। आपका ड्रेसिंग सेंस एक स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी लाइफ में आगे बढ़ने के रास्ते को आसान बना सकती है और इसमें आपका लुक काफी मायने रखता है। ऑफिस में अक्सर लोग कंफर्टेबल के साथ स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। ऑफिस वेयर्स से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जो सभी को जानने चाहिए।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में कांग्रेस के चारों सांसदों का निलंबन हुआ वापस, ओम बिरला ने बुलाई थी बैठक
ऑफिस में कैजुअल वेयर्स करें अवॉयड
ऑफिस वेयर्स के चयन करते समय हमें कुछ चीजें ध्यान में रखने की जरुरत होती है। ऑफिस में कैजुअल लुक आपके कैजुअल बिहेवियर को भी दर्शाता है, तो वहीं प्रोफेशनल लुक आपके सीरियसनेस को। इस बात पर आपको गौर करना चाहिए। हफ्ते में एक दिन ऑफिस में कैजुअल लुक कैरी करने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन हफ्ते के पांच दिनों अगर आप कैजुअल वेयर्स में ऑफिस जा रहे हैं तो ये सही नहीं है।
साइज और कंफर्ट को ध्यान में रखें
आप कपड़े कैसे भी पहनें अगर उनकी फिटिंग सही नहीं होगी तो कपड़े जचेंगे नहीं। अच्छी फिटिंग के कपड़े प्रेसेंटेबल लगते हैं तो वहीं बिना फिटिंग के कपड़े आपको अनकंफर्टेबल महसूस करा सकते है। हमेशा अपनी बॉडी टाइप के अनुसार कपड़ों का चयन करें और वैसे कपड़े पहनें जिनमें बैठने या चलने-फिरने में परेशानी ना हो। कभी भी किसी और के ड्रेसिंग सेंस को देखकर कपड़े ना लें और ना ही किसी ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में कपड़े खरिदें।
कपड़ों के जरिए झलके आपका कॉन्फिडेंस
कपड़े हमेशा वैसे चुनें या पहनें जिनके जरिए आपका कॉन्फिडेंस झलके। फिर चाहे वह जींस-शर्ट, स्कर्ट- टी शर्ट ही क्यों ना है क्योंकि कपड़े हमारे पर्सनैलिटी को रिफ्लेक्ट करता है। अगर आप कलर फोकस्ड हैं तो उन्हीं रंगों का चुनाव करें जिनमें आप अच्छे लगें।
फुटवेयर पर भी करें फोकस
ज्यादातर महिलाओं का फोकस सिर्फ कपड़ों पर ही रहता है। फुटवेयर्स चुनने में वो अक्सर ब्रांड और क्वॉलिटी पर ज्यादा ध्यान नहीं देती जो की बहुत ही गलत आदत है। कपड़ों का कंफर्टेबल होना जितना जरूरी है उतना ही फुटवेयर्स का भी जरूरी है। एक स्टडी की मानें तो, ज्यादातर लोग सबसे पहले आपके फुटवेयर्स को नोटिस करते हैं फिर कपड़ों को, तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें। अच्छी क्वॉलिटी का कोई एक ऐसा फुटवेयर खरीद लें जो ज्यादातर कपड़ों के साथ आसानी से मैच किया जा सके।
यह भी पढ़ें: शिवसेना सांसद संजय राउत के बदले सुर, कहा-‘पीएम मोदी भाजपा के श्रीकृष्ण हैं’