विपक्ष के हंगामे पर लोकसभा स्पीकर-‘संसद की सुरक्षा सरकार की नहीं, मेरी जिम्मेदारी…’

Share

संसद की सुरक्षा में चूंक को लेकर विपक्षी सांसदो ने सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदो ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और नारे लगाए। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदो को सदन में अराजकता न फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कल की जो घटना है वो लोकसभा सचिवालय की जिम्मेदारी है। लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते  ये मेरी जिम्मेदारी की मैं आपके साथ चर्चा करूंगा। इससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है। ओम बिरला ने कहा सचिवालय के काम में हस्तक्षेप नहीं करती सरकार और न ही हम करने देंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया जवाब

संसद की सुरक्षा को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में जवाब दिया उन्होंने कहा- कल की घटना की सबने निंदा की है।   आपने (स्पीकर) तुरंत जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा, हम सभी सांसदों को सावधानी बरतने की जरूरत है कि हम ऐसे लोगों को पास न दें, जो भवन के अंदर अराजकता पैदा कर दे। आपने तुरंत संज्ञान लेकर जांच का आदेश दिए हैं। अन्य जो कदम उठाने चाहिए, वे भी उठाए जाएंगे। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। हमें घटना की निंदा करनी चाहिए। अब सदन के अंदर अराजक स्थिति पैदा करने का कोई औचित्य नहीं है।

संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर संसद की सुरक्षा में चूक

दरअसल संसद में पर हमले की 22वीं बरसी के दिन ही बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 2 युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए थे। ये दोनो एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे तभी सांसदो ने मौके पर  दोनो युवकों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने अपने जूते से निकालकर पीले रंग की गैस स्प्रै भी की। संसद के अंदर जब दो लोग कूदे तभी संसद के बाहर दो लोग एक पुरुष और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनो ने कनस्तरों से कलर गैस का छिड़काव कर रहे थे और नारे लगा रहे थे।   

ये भी पढ़ें:MP News: ‘मामा आपने छोड़ दिया भांजो का साथ…’, हाथ पकड़ कर रोने लगे शिवराज सिंह के समर्थक

अन्य खबरें