Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 3 राज्यों में करेंगे तूफानी चुनाव प्रचार, एमपी, बिहार और बंगाल में जनता को करेंगे संबोधित

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को बहुमत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक राज्य में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी आज (7 अप्रैल) को 3 राज्यों में चुनावी हुंकार भरने के लिए पहुंचेंगे। जिसमें से एक मध्य प्रदेश भी है। पीएम मोदी एमपी के जबलपुर में चुनावी रैली करेंगे।
Lok Sabha Elections: जबलपुर में भरेंगे हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जबलपुर करीब शाम 6 बजे पहुंचेंगे। जबलपुर में पीएम मोदी एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। शहीद भगत सिंह चौराहे से रोड शो शुरू होगा और जबलपुर के गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म होगा। इस दौरान एक आदिवासी ग्रुप पारंपरिक नृत्य भी करेंगे। बता दें कि बीजेपी से आशीष दुबे और कांग्रेस से दिनेश यादव उम्मीदवार बनाए गए हैं।
इन राज्यों की जनता को साधने का भी करेंगे प्रयास
इसके अलावा पीएम मोदी बिहार और प. बंगाल दौरे पर भी रहेंगे। पीएम मोदी बिहार के नवादा में चुनावी जनसभा करेंगे। पीएम बिहार में सुबह 10 बजे पहुंचेंगे। और फिर पीएम मोदी प. बंगाल में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी बंगाल के जलपाईगुड़ी में ये चुनावी रैली करेंगे। माना जा रहा है कि बंगाल में हुए हाल के घटनाक्रम को लेकर वह ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साध सकते हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच विहार में एक रैली को संबोधित किया था और ममता सरकार पर निशाना साधा था।
ये भी पढ़ेंLok Sabha Election: 3 दिन में दूसरी बार बिहार के दौरे पर पीएम मोदी, नवादा में भरेंगे चुनावी हुंकार–
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप