Lok Sabha Election 2024: चिराग ने की गद्दारी…जब तक रहेगी जान राजद की मजबूती के लिए करुंगा काम – महबूब अली कैसर

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share

Lok Sabha Election 2024: लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति) के नेता और खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर में आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता को ग्रहण कर लिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजधानी स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में महबूब अली कैसर को पार्टी के सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कैसर ने कहा कि उनके साथ गद्दारी की गई।

इस मौके पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूब अली कैसर ने कहा कि हमने घर वापसी की है, उससे मुझे काफी खुशी है। 17 महीने में तेजस्वी यादव ने लोगों को 5 लाख नौकरी दी, तेजस्वी यादव का मैं बहुत बड़ा फैन हूं। चिराग पासवान ने मेरे साथ गद्दारी की है। उन्होने कहा कि जब तक जान रहेगी, तब राजद की मजबूती के लिए काम करुंगा।

आयोजन में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार इस चुनाव में चौंकाने वाला परिणाम देगा। तेजस्वी ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया। वो बोले, देश बचाने की लड़ाई हम लोग जारी रखेंगे। सीएम नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी ने कहा, इसे मैं आशीवार्द के रुप में देख रहा हूं। एनडीए मुद्दे की बात नहीं करती। नीतीश कुमार को बीजेपी ने हाईजैक किया हुआ है। रांची की रैली में सम्मिलित होने जा रहा हूं। वहीं फर्स्ट फेज के वोटिंग परसेंटेज तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी अब बैकफुट पर आ गई है। बीजेपी के घोषणा पत्र में कोइ विजन नहीं, घोषणा पत्र में बिहार के लिए कोइ विजन नहीं है। बीजेपी जुमलेबाजो की पार्टी है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: UP: रेलवे ट्रैक पर मिला रेप के आरोपी का शव, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप