Advertisement

Papaya For Weight Loss: बिना जिम जाएं होना चाहते है फिट,तो अपनी डाइट में शामिल करें पपीता

Papaya For Weight Loss and health benefits of papaya in hindi

Papaya For Weight Loss and health benefits of papaya in hindi

Share
Advertisement

Papaya For Weight Loss: पपीता में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो वजन कंट्रोल करने में मदद करते हैं। बता दें, कि पपीता में फाइबर की मात्रा ज्यादा और कैलोरी की मात्रा कम होती है। जिससे जमा चर्बी और वजन कम होता है। इसे वेट लॉस के लिए सबसे अच्छा फल माना जाता है।

Advertisement

आइए जानते है पपीता खाने के फायदे-

नाश्ते में पपीता शामिल करें

बता दें, मोटापा कम करने के लिए रोजाना अपने नाश्ते में पपीता शामिल करना चाहिए। इससे शरीर को भरपूर एनर्जी मिलेगी और धीरे-धीरे एक्स्ट्रा चर्बी कम हो जाएगी। सुबह ब्रेकफास्ट में पपीते को स्लाइट में कट करके खाएं।

पपीते का जूस पिएं

वहीं वजन कम करने के लिए डाइट में पपीते का जूस जरूर शामिल करें। पपीते का जूस पीने से शरीर में जमा फैट कम होता है। पपीता में मौजूद पोषक तत्व शरीर की चर्बी घटाकर फिटनेस को बेहतर बाने का काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/bihar-politics-jairam-rameshs-first-statement-on-the-political-situation-in-bihar-said-nitish-kumar-is-very-busy/

दूध और पपीता

नाश्ते में अगर कुछ हैवी खाने है तो दूध और पपीता फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए दूध और पपीता को मिक्सी में डालकर मिक्स कर लें। इसमें कुछ ड्राई फ्रूट्स और नट्स भी शामिल कर लें।

पपीता और दही

वजन घटाने के लिए दही और पपीता भी फायदेमंद माना जाता है। ये खाने में बहुत टेस्टी लगता है। जिससे मोटापा भी कम होता है। पपीता को दही के साथ खाने से वजन कम होता है।

Hindi Khaber App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें