Kerala Corona: कोविड संक्रमण कम होने से पाबंदियों में छूट, सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें गाइडलाइंस

Kerala school reopening
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के आंकड़ों के मुताबिक एक बार फिर मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी घटते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में लगाई गई कोविड पाबंदियों में ढील दी गई है। इतना ही नहीं कुछ प्रदेशों में चरणबद्ध तरीके से स्कूल और सभी शैक्षणिक स्थल खोले दिए गए है। इस बीच केरल में भी स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।
मालूम हो कि केरल में कोविड संक्रमण (Kerala corona virus) में कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया है। आपको बता दें कि नर्सरी और पहली से 9वीं तक की कक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होंगी। जबकि कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। इसके अलाव सोमवार से ही कॉलेज भी खुल जाएंगे।
दरसअल कल राज्य में कोविड को लेकर (Kerala covid) समीक्षा बैठक हुई थी। जिसमें कोरोना को लेकर चर्चा हुई और कुछ अहम फैसले भी लिए गए। इस दौरान निर्णय लिया गया कि कोविड (covid 19) के लक्षण वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोरोना की जांच और सात दिन का आइसोलेशन अनिवार्य होगा। इसके साथ ही राज्य में धार्मिक स्थलों पर केवल 20 लोगों को जाने की अनुमति होगी।
जानकारी के अनुसार प्रतिबंधों में ढील के साथ-साथ रविवार का लॉकडाउन जारी रहेगा। इस बीच राज्य में कल 41 हजार 37 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए और 38 हजार 684 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि संक्रमण दर घटकर 32 फीसदी पर आ गई है। केरल में कोरोना वायरस से कल 28 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 57 हजार 296 हो चुकी है।