J&K:  पुलवामा में आतंकियों ने गोली मार की कश्मीरी पंडित की हत्या

J&K

J&K

Share

J&K: कश्मीर में आतंकवादियों ने पुलवामा के एक कश्मीर पंडित संजय शर्मा को बाजार जाते समय गोलियां मारी। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिल गम्भीर घावों की वजह से उन्हें नहीं बचाया जा सका, और उनकी मौत हो गई। पूरे इलाके में घेराबंदी हो गई है। कश्मीर पुलिस ने कहा है इसके बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है माना ये जा रहा है कि घटना आतंकियों के लगातार टारगेट किलिंग (Targetted Killing) की वारदातों की ही एक कड़ी है। स्थानीय लोगों के अनुसार संजय शर्मा एक निजी बैंक में सुरक्षा गार्ड थे। अनुमान है कि उनपर सुबह करीब 10 बजे हमला हुआ था गोली काफी करीब से मारी गई थी।

कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

जानकारी ये है कि दो हमलावरों ने संजय शर्मा पर फायरिंग की। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने संजय पंडित की मौत पर गहरा दुख जताया। उमर ने कहा कि वे इस आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं और उनके प्रियजनों के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं। यह हमला कश्मीर में टारगेट किलिंग की सीरिज की  घटनाओं में से एक है।

  पहले भी कई टारगेट किलिंग का शिकार हुए

अगस्त 2022 में शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। और जिसकी हत्या हुई उनका भाई आतंकवादियों की गोली से घायल हुआ था। इसी तरह की एक और  घटना में बांदीपोरा जिले के सुंबल कस्बे में  हुई थी। बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  ऐसा ही एक हमला 4 अगस्त को पुलवामा के गदूरा में हुआ था।  ग्रेनेड हमले में बिहार का एक अन्य मजदूर भी मारा गया था और दो घायल हो गए थे। पिछले साल भी  मई में एक टीचर रजनी बाला की भी आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़े:Jammu: एक युवक की गोली मारकर हत्या, लाइसेंसी बंदूक का किया इस्तेमाल