जीतन राम मांझी ने किया वन नेशन-वन इलेक्शन का समर्थन, लालू-नीतीश पर कसा तंज

जीतन राम मांझी

जीतन राम मांझी

Share

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने वन नेशन, वन इलेक्शन (One Nation, One Election) का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि वन नेशन-वन इलेक्शन से देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, केंद्र सरकार का ये प्रस्ताव स्वागत योग्य है। गौरतलब है कि जीतन राम मांझी औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के शिव विगहा में पहुंचे थे। जहां उन्होंने पर्वत पुरुष दशरथ राम मांझी (Dashrath Ram Manjhi) की 16वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुए कार्यक्रम में शिरकत की।

दशरथ राम मांझी को दी श्रद्धांजलि

जीतन राम मांझी ने पर्वत पुरुष दशरथ राम मांझी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभा का संबोधन किया। उन्होंने पर्वत पुरुष दशरथ राम मांझी की भीष्म प्रतिज्ञा की चर्चा करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को दशरथ राम मांझी के कर्तव्य से सबक लेना चाहिए।

लालू और नीतीश पर कसा तंज

लालू यादव के प्रधानमंत्री का गला दबाने वाले बयान को लेकर जीतन राम मांझी ने तंज कसते  हुए कहा कि लालू यादव मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव मोदी जी का गला क्या दबाएंगे मोदी जी उनकी पहुंच से बहुत दूर हैं। जीतन राम मांझी ने कहा कि मोदी जी तो अब सूर्य और चांद का भ्रमण कर रहे हैं जो लालू की पहुंच से बहुत दूर हैं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि बैठक में लालू यादव ने नीतीश कुमार को तरजीह न देकर राहुल गांधी का हाथ मजबूत करने की बात कही है, इस पर जीतन राम मांझी ने चुटकी लेते हुए है कि ये तो पहले से ही तय था, अभी तो कुछ हुआ ही नहीं है अभी तो बहुत कुछ होना बाकी है

रिपोर्ट, दीनानाथ मौआर, औरंगाबाद, बिहार

ये भी पढ़ेंः केंद्र के विशेष-सत्र पर CM नीतीश कुमार का बयान, ‘मैंने पहले ही कहा था…’

ये भी पढ़ेंः लालू प्रसाद ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘मोदीजी को चंद्रलोक नहीं, सूर्यलोक पहुंचाओ’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *