Advertisement

लालू प्रसाद ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘मोदीजी को चंद्रलोक नहीं, सूर्यलोक पहुंचाओ’

Share
Advertisement

Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) की बैठक मुंबई में दूसरे दिन भी जारी है। आज गठबंधन के संयोजक के नाम पर फैसला किया जा सकता है, हालांकि अभी तक इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं आज विपक्ष के गठबंधन का लोगो जारी होगा। विपक्ष की इस बैठक में दो दर्जन से ज्यादा राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया है। इस दौरान आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इंडिया के मंच से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा-

Advertisement

‘मोदीजी को चंद्रलोक नहीं, सूर्यलोक को पहुंचाओ’

लालू यादव ने इंडिया के मंच से पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों से अपील है कि मोदी जी को चांद तक नहीं सूरज तक ले जाओ। लालू ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी से पहले से लड़ता आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि ‘मेैं कई सर्जरी करवा चुका हूं, लेकिन हारा नहीं हूं। मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे।

‘हमारे साथ हुआ धोखा, नहीं मिले 15 लाख’

लालू प्रसाद ने आगे कहा ‘सबको याद होगा कि कितना खोंट बोलकर लोग सत्ता में आए थे। उस समय मेरा और देश के नेताओं का नाम इन लोगों ने प्रचारित किया था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में जमा है। मोदीजी बोले थे कि स्विस बैंक का पैसा वो वापस लाएंगे और हर आदमी के खाते में हम 15-15 लाख देंगे। सबका उन्होंने खाता खुलवाया। हमने भी खाता खुलवाया, लेकिन हमारे साथ धोखा हो गया। हमारा पति-पत्नी और बच्चा को मिलाकर 11 लोग हो जाते। तो 15 लाख के हिसाब से हमारा कितना पैसा होता हिसाब लगा लीजिए।’

‘संकल्प लिया है कि मोदी जी को हटा कर ही लेंगे दम’

उन्होंने आगे कहा ‘ईडी सीबीआई में इन्होंने सारे नेताओं को फंसाया। कोई ऐसा नेता नहीं जिसके पास ईडी सीबीआई नहीं पहुंची हो।  हमने संकल्प लिया है कि हम मोदी जी को हटा कर ही दम लेंगे। मैं मोदी जी से पहले से ही लड़ता आया हूं। मैने मोदी की गिरफ्तारी के लिए धरना दिया था। हम लोग किसी से डरने वाले नहीं है। अब सीटों का बंटवारा शुरू होगा। अपना कुछ नुकसान कर भी ‘INDIA’ को जिताएंगे।’

लालू प्रसाद ने राहूल गांधी को दिलाया विश्वास

लालू प्रसाद ने कहा ‘हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे। हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे। कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे।’

ये भी पढ़ें: 3 सितंबर को हरियाणा दौरे पर जाएंगे दिल्ली CM केजरीवाल, पार्टी पदाधिकारियों को दिलाएंगे शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें