Jharkhand Election Results: झारखंड में आजसू को मिली मात्र एक सीट; इकलौता विधायक भी देना चाहता है इस्तीफा, जानें वजह

MLA Nirmal Mahato

MLA Nirmal Mahato

Share

Jharkhand Election Result: झारखंड विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी का सूपड़ा साफ होने से बच गया। वही हजारीबाग की मांडू विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी के उम्मीदवार निर्मल महतो को बड़ी मुश्किल से जीत हासिल हुई है।

झारखंड विधानसभा चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन की पॉलिटिकल पॉवर देखने को मिली। जेएमएम के नेतृत्व इंडिया ब्लॉक में शामिल अन्य पार्टीयो ने एक टीम के तौर बेहतर प्रदर्शन किया है। जिससे विपक्ष पूरी तरह चारो खाने चित्त हो गया। झारखंड राज्य बनने के बाद पहली बार कोई सरकार दोबारा चुनी गई है। वहीं बीजेपी को भी इतनी कम सीटें पहली बार मिली हैं। एनडीए में आजसू को दस सीटें मिली थी, लेकिन पार्टी सिर्फ एक सीट ही जीत सकी। हजारीबाग की मांडू विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी के उम्मीदवार निर्मल महतो को सिर्फ 231 वोटों से जीत हासिल हुई है। अब आजसू के इकलौते विधायक निर्मल महतो भी अपनी सीट से इस्तीफा देना चाहते हैं।

अपनी सीट छोड़ने को तैयार

आजसू के नव-निर्वाचित निर्मल महतो ने पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। आजसू प्रमुख सुदेश महतो को सिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा है। अब निर्मल महतो ने मांडू विधानसभा सीट से आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो को चुनाव लड़वाने का ऐलान किया है। निर्मल महतो का यह वीडियो बड़ी तेजी वायरल से हो रहा है। निर्मल महतो इस बयान से राजनीतिक गलियारों में अटकलेबाजी शुरू हो गई। लोग कह रहे हैं कि जो प्रत्याशी खुद ही 231 वोटों से जीता हो, वह अपनी सीट छोड़कर अपनी पार्टी के अध्यक्ष को चुनाव लड़वाना चाहता है। लोगों का कहना है कि निर्मल महतो एक बार फिर से सुदेश महतो को शर्मसार करवाना चाहते हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा को नुकसान

वहीं सियासी जानकारों का कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में जयराम महतो की पार्टी- झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा बीजेपी आजसू की लुटिया डूबो दी है। जयराम महतो की पार्टी कम से कम 33 सीटों पर तीसरे नंबर पर रही। इनमें से 11 पर एनडीए (9 – बीजेपी, 3 – आजसू, 1 – जेडीयू) हारी जबकि केवल तीन सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा को नुकसान हुआ। बीजेपी की सहयोगी आजसू – ईचागढ़, रामगढ़ और सिल्ली जैसे अपने गढ़ में जितनी वोटों से हारी, उससे अधिक यहां महतो की पार्टी वोट ले आई। वहीं झामुमो को केवल तीन सीट सरायकेला, सिमरिया और लातेहार गंवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें CM भगवंत मान ने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *