Jhansi News : डांडिया नाइट में हुआ हंगामा, महिलाओं के साथ की गई अभद्रता

Jhansi News
Jhansi News : झांसी में डांडिया नाइट में महिलाओं के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। कार्यक्रम में आए युवकों ने वहां मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता शुरू कर दी थी। यह मामला रात तकरीबन 11 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई, थाने में देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही।
शनिवार की रात झांसी के जीवनशाह तिराहे के पास एक होटल में डांडिया के प्रोग्राम का चल रहा था। तभी प्रोग्राम को रुकवाने के लिए वहां कई युवक पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। जिससे वहां चीख पुकार और भगदड़ मच गई, युवकों ने हाथ में हॉकी, डंडे और बेसबॉल लिया हुआ था।
हॉकी लेकर पहुंचे युवक
मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने 30 युवाओं को पकड़ा और नवाबाद थाने में लो जाया गया। जिसके चलते देर रात तक थाने में लोगों का हुजूम लगा रहा। बताया जा रहा है कि युवकों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की थी। पुलिस ने युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही युवकों के पास से हॉकी, डंडे और अन्य वस्तुएं भी बरामद हुई हैं।
युवकों के पकड़े जाने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। जिसके लिए पुलिस बल को भी बुला लिया गया। पकड़े गए युवक प्रोग्राम को रुकवाने के लिए गए थे और वहां जा कर हंगामा करने लगे, लोगों को परेशान किया औप महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की। पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Mumbai News : दुकान में लगी आग से झुलस कर परिवार के 7 लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप