Jammu Kashmir Encounter: शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Encounter

Jammu Kashmir Encounter

Share

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian District) में आज यानी शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। वहीं इलाके में अभी भी सघन तलाशी अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार वहां सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकवादियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही यह पता चला है कि वह किस समूह से जुड़े हुए हैं।

मालूम हो कि गुरुवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला और शोपियां जिलों से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों के 4 सहायकों को गिरफ्तार किया था। इस बीच पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर बारामूला से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े आतंकवादियों को दो सहायकों को गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास से गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। जबकि ज़ेहनपोरा के अज्ञात आतंकवादी समूह बारामूला के मुख्य क्षेत्र में पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के खिलाफ शांति और कानून व्यवस्था को भंग करने के लिए अवैध हथियारों और गोला-बारूद का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा तलाशी के दौरान उनके पास से एके 47 राइफल की 40 गोलियां बरामद की गईं।