Nepal Rain: नेपाल में आफत बन रही बारिश… भूस्खलन की चपेट में आई दो बसें नदी में बहीं, 7 शव बरामद…

Nepal Rain: नेपाल में आफत बन रही बारिश... भूस्खलन की चपेट में आई दो बसें नदी में बहीं, 7 शव बरामद...
Nepal Rain: नेपाल में भारी बारिश से लगातार प्राकृतिक आपदाओं का दौर जारी है. इसी क्रम में जहां एक ओर नदियां उफान पर हैं तो दूसरी ओर लैंडस्लाइड का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. इन दोनो के एक खतरनाक संगम में शुक्रवार को दो यात्री बसें बह गईं थी और कई यात्री लापता बताए जा रहे थे।
66 लोग लापता, 7 शव बरामद
शुक्रवार को नेपाल में भूस्खलन के कारण राजमार्ग से दो बसें उफनती नदी में बह गईं, जिसके बाद कम से कम 66 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन जारी है और इसी सिलसिले में सोमवार को बचावकर्मियों ने नदी से कुल सात शव बरामद किए हैं। बचावकर्मी नदी के किनारे अलग-अलग स्थानों पर शवों को खोजने में जुटे हुए है, जबकि लापता बसों और उनमें सवार लोगों की तलाश जारी है।
मरने वालों में 3 भारतीय
सोमवार को बचावकर्मियों ने नदी से 7 शव बरामद किए हैं जिनकी पहचान की गई. इन सात शवों में 4 नेपाली और 3 भारतीय हैं. सरकारी प्रशासक खीमा नंदा भूसल ने बताया कि शवों की पहचान कर ली गई है और उनके रिश्तेदारों से संपर्क किया गया है। मृतकों में तीन भारतीय हैं और बाकी चार नेपाली नागरिक हैं।
यह भी पढ़ें- Pakistan: इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की बढ़ी मुश्किलें… कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड पर भेजा…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप